आईआईटी गुवाहाटी में सुपर कंप्यूटर परम-ईशान का उद्घाटन



केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 19 सितंबर 2016 को आईआईटी गुवाहाटी में सुपर कंप्यूटर परम ईशान का उद्घाटन किया.

इस सुविधा से आईआईटी गुवाहाटी के छात्रों एवं अध्यापकों को काफी सहायता मिलने की उम्मीद है. 

QUICK DIGEST
Who: प्रकाश जावड़ेकर
Where: आईआईटी गुवाहाटी
What: सुपर कंप्यूटर का उद्घाटन
When: 19 सितंबर 2016



परम ईशान

•    यह उत्तर पूर्वी भारत एवं सुदूर दक्षिणी क्षेत्र में सबसे तेज़ चलने वाला सुपर कंप्यूटर है.

•    इसे आईआईटी गुवाहाटी एवं सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस्ड कंप्यूटिंग, सी-डैक द्वारा तैयार किया गया.

•    परम ईशान 250 टेराफ्लॉप्स एवं 300 टेराबाइट से सुसज्जित है तथा इसे कम्प्यूटेशनल रसायन विज्ञान, कम्प्यूटेशनल तरल गतिकी, कम्प्यूटेशनल विद्युत, सिविल इंजीनियरिंग संरचनाओं, नाना-ब्लॉक सेल्फ अस्सेम्बल आदि में प्रयोग किया जा सकता है.

•    इसे मौसम, जलवायु मॉडलिंग और भूकंपीय डाटा प्रोसेसिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.



Source:-

Share on Google Plus

About Anil Dwivedi

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! अपनी प्रतिक्रियाएँ हमें बेझिझक दें !!