**जीवन में याद रखें ये एक बात जो चाहोगे वो मिलेगा**
दोस्तों एक बार एक शिष्य अपने गुरु के पास गया और कहने लगा की मुझे
ईश्वर चाहिए. लेकिन गुरु ने हंस कर इस बात को टाल दिया. क्यूंकि इनको इस बारे में
बहुत ज्ञान था की ईश्वर की प्राप्ति कैसे हो सकती है|
हर रोज वो शिष्य अपने गुरु
के पास आता और यही बात कहता की मुझे ईश्वर चाहिए| जब शिष्य नहीं मन तो गुरु जी ने
एक दिन शिष्य से कहा की जाओ तुम पास वाली नदी में स्नान करके आओ|
ऐस सुनते ही शिष्य
नहाने के लिए निकल पड़ा जैसे ही उसने डुबकी लगाई तो गुरु जी ने उसे पकड़ कर पानी
में ही डुबो कर रखा. कुछ देर बाद छटपटाने के बाद गुरु जी ने उसे बाहर निकाला और
पूछा की जब तुम पानी में थे तो तुम्हारी एकमात्र इच्छा क्या थी.
शिष्य ने कहा सिर्फ एक सांस, तब गुरु जी ने कहा की यदि तुम ईश्वर को
पाना चाहते हो तो तुम्हे इसी तरह अपनी इच्छा को तीव्र करना होगा| जैसे तुमने पानी
में सिर्फ एक सांस के लिए कामना की थी, तभी तुम्हे ईश्वर की प्राप्ति होगी.
गुरु जी ने शिष्य से कहा की "जीवन में एक लक्ष्य बनाओ और अपना तन, मन, धन, मस्तिष्क,
मासपेशियां, दिल सभी उसी काम में लगा दो"| उसी
के स्वप्न लो और उसी के लिए अपना जीवन समर्पण कर दो, और दूसरी चीजों को किनारे
पड़ा रहने दो| फिर तुम्हे वो चीज जरूर मिल जाएगी
इसी तरह हमें भी अपने जीवन में एक लक्ष्य बनाना चाहिए और निरंतर उसे प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए |
जिस व्यक्ति के जीवन में लक्ष्य नहीं होता उसका जीवन व्यर्थ होता है |
यदि आपके पास हिंदी में कोई लेख, प्रेरणादायक कहानी या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया email करें. हमारी Id है: er.anildwivedi@gmail.com / anil@lets-inspire.com. हम उसे आपके नाम साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. धन्यवाद !!
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! अपनी प्रतिक्रियाएँ हमें बेझिझक दें !!