बे मौसम बरसात हुई है,
आज तो सारी रात हुई है..
कुछ को यह रंगीन लगी है,
पर कुछ को संगीन बनी है..
टूट गये सपने किसान के,
रोता नीचे आसमान के..
मानसून की मार पड़ी थी,
एक न तब बौछार पड़ी थी..
खून पसीने से सींचा था,
अपने सपनों को बेचा था..
मुश्किल से जो धान पके थे,
वो मिट्टी के मोल बिके थे..
अब गेहूँ पर झूम रहा था,
उन पौधों को चूम रहा था..
आलू सरसों पर इठलाता,
अपने बच्चों को समझाता..
ले आना तुम फीस का पर्चा,
कॉपी और किताब का खर्चा..
नये सूट तुम सिलवा लेना,
साइकिल नई निकलवा लेना..
सपनों पर आघात हो गया,
तुमको क्या बरसात हो गया..
फसल जमी पर सुला दिया है,
फिर किसान को रुला दिया है..
ज्यों ज्यों पानी बरस रहा है,
यह गरीब भी तरस रहा है..
क्या किसान इन्सान नहीं है,
सुनता क्यों भगवान् नहीं है..।।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! अपनी प्रतिक्रियाएँ हमें बेझिझक दें !!